इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
ND vs AUS: टीम इंडिया ने विराट की 84 रन और केएल राहुल की नाबाद 42 रन की पारी के दम पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बना ली। दुबई में खेले गए पहले सेमीफाइनल में उसने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया।
भारत के सामने जीत के लिए 265 रन का लक्ष्य था। पिच के हिसाब से यह लक्ष्य आसान बिल्कुल नहीं था, लेकिन चेज मास्टर विराट ने इसे अपनी सूझबूझ भरी पारी से आसान बना दिया। नॉकआउट में अब तक ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा था, लेकिन आज टीम इंडिया के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कंगारू टीम को पटखनी दे दी।
हार के बाद क्या बोले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान
सेमीफाइनल में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने हार का कारण रेग्युलर इंटरवल पर विकेट खोने को बताया। स्मिथ ने कहा ‘मुझे लगता है कि गेंदबाजों ने वास्तव में अच्छा काम किया, उन्होंने कड़ी मेहनत की। स्पिनरों ने दबाव बनाया और मैच को यहां तक खींच लाए। बल्लेबाजी के लिए यह एक मुश्किल विकेट था, स्ट्राइक रोटेट करना मुश्किल था, आज सभी ने अच्छा काम किया। पेसर्स के लिए यहां असमान उछाल था। हम शायद कुछ और रन बना सकते थे। हमने महत्वपूर्ण समय पर विकेट गंवाए।
स्मिथ की नजर में कम था टोटल
स्मिथ ने हार के पीछे कम टोटल को भी जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा ‘अगर हम 280+ रन बनाते, तो चीजें अलग होतीं। गेंदबाजी यूनिट ने शानदार काम किया, कुछ बल्लेबाजों ने आगे आकर जिम्मेदारी ली। हमने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार क्रिकेट खेला था।
बल्लेबाजी में दिखा था स्मिथ का दम
ट्रैविस हेड के आउट होने के बाद जब एक वक्त ऑस्ट्रेलिया की टीम 2 विकेट खोकर मुश्किल में थी तो कप्तान स्मिथ ने मोर्चा संभाला। उन्होंने 3 अलग-अलग खिलाड़ियों के साथ अर्धशतक साझेदारी की और ऑस्ट्रेलिया को एक फाइटिंग टोटल तक पहुंचाया। स्मिथ ने 96 गेंद में 73 रन की पारी खेली, लेकिन उनकी यह पारी टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी।