|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या। (आशा भारती नेटवर्क) नगर कोतवाली क्षेत्र के खोजनपुर निवासी रंजीत यादव (28) की रविवार सुबह संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक के भाई मनजीत यादव ने मोदहा स्थित एक निजी अस्पताल में गलत इलाज का आरोप लगाया है। वहीं, पोस्टमार्टम में युवक की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई है।
मनजीत यादव ने तहरीर में बताया कि उनके भाई रंजीत यादव शनिवार की शाम लगभग 07:40 बजे पेट में गैस की समस्या हुई थी। वह उन्हें स्कूटी पर बैठाकर मोदहा स्थित निजी अस्पताल ले गए थे। वहां डॉक्टर ने बगैर जांच के इंजेक्शन लगा दिया। बाद में उनके भाई की हालत बिगड़ने लगी तो उनके सीने पर चढ़कर स्टाफ ने दबाया। इस बीच उनके भाई की मौत हो गई। उन्होंने डॉक्टर के गलत से मौत का आरोप लगाया है। वहीं नगर कोतवाल अश्विनी पांडेय ने बताया कि परिजनों ने संदेह होने पर पोस्टमार्टम कराने का आग्रह किया था। पोस्टमार्टम के अनुसार युवक की मौत हार्ट अटैक से हुई है।





