इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
(आशा भारती नेटवर्क) जगदीशपुर,अमेठी। जनपद के जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र में गोकशी में वांछित चल रहे तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज लिया है
पुलिस अधीक्षक अमेठी इलामारन जी के आदेश के क्रम में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने एवं अपराध मुक्त अमेठी अभियान चलाये जा जा रहे अभियान के तहत 8 फरवरी बुधवार को जगदीशपुर पुलिस और एसओजी टीम ने थाने पर पंजीकृत मु० अ०सं 22/23 धारा
3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम से संबंधित पांच अभियुक्तों में तीन अभियुक्त रिजवान अहमद उर्फ रिज्जु पुत्र मजीद उम्र 20 वर्ष निवासी दलाल मोहल्ला निहालगढ़ कस्बा,अरमान पुत्र मोहम्मद जुनेद (23 वर्ष)निवासी पूरे बेलखरियन दुलारी नगर एवं मो ० वसी पुत्र मोहम्मद इलियास (19 वर्ष) निवासी हकीम मोहल्ला निहालगढ़ को गोकशी से संबंधित सामान के साथ लखनऊ सुल्तानपुर हाईवे पर ग्राम लोशन पुर साबिर शाह की मजार के समीप जंगल से गिरफ्तार किया गया जिनकी तलाशी में चापड़,लकड़ी का गुटका रस्सी दो मोबाइल बरामद हुआ।
वहीं जंगल झाड़ी का फायदा उठाते हुए मौके से दो अभियुक्त उमर मोहम्मद पुत्र बब्बू एवं आशिक पुत्र हुक्कुल अली निवासी निहालगढ़ कस्बा थाना जगदीशपुर फरार हो गए।