इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर। जनपद मुख्यालय अकबरपुर के जुड़वा कस्बा सहनादपुर के शिव पब्लिक स्कूल में कक्षा चार का शपथ पुत्री अभिषेक पांडे नगर से पढ़ने के लिए शिक्षक ने कहा लेकिन वह पढ़ नहीं पाया जिसके कारण शिक्षक ने डंडे से हाथ पर मारा जिससे छात्रों के हाथ पर डंडे के निशान पड़ गए। होस्ट द्वारा छुट्टी दिए जाने के बाद अपने घर जाकर अपने अभिभावक से सारी घटना के बारे में बताए गए तत्पश्चात गार्जियन ने 112 को फोन पर सूचित किया। परंतु प्रधानाचार्य द्वारा मामले को ग्रेविटास से नहीं लिया गया। पिता का आरोप है कि जब हमने इसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन से स्कूल करने के लिए की तो हमसे अभद्रता कर स्कूल से निराश हो गए। पीड़ित के पिता द्वारा कोतवाली अकबरपुर में प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्यवाही करने के लिए निवेदन किया गया है कि भविष्य में स्कूल के शिक्षकों द्वारा इस प्रकार की घटना और किसी भी छात्र के साथ न होने पाए।