इस न्यूज को सुनें
|
महेश चंद्र गुप्ता/अंबेडकर नगर।(आशा भारती नेटवर्क) जैतपुर थाना क्षेत्र के नेवादा गांव मे सप्ताह भर पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में ननिहाल के निकट झुलसे युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी। युवक की मौत के बाद परिजन जैतपुर थाना क्षेत्र की एक युवती के पिता व भाई को युवक की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए उन के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर शव का अंतिम संस्कार न करने को लेकर अड़ गये। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया तो परिजन शव के अंतिम संस्कार को तैयार हुए। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है।आजमगढ़ जनपद के कप्तानगंज थाना अंतर्गत भवानीपट्टी गांव निवासी सत्यम दुबे 25 वर्ष जिसका ननिहाल जैतपुर थाना क्षेत्र के नेवादा कला में था। बीते रविवार दोपहर बाद ननिहाल से कुछ दूरी पर आग से झुलसा हुआ पडा़ था। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर जैतपुर थाना अध्यक्ष वंदना अग्रहरि अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और गंभीर रूप से झुलसे युवक को नगपुर अस्पताल भिजवाया गया जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन वहां भी डाक्टरों ने युवक की हालत को गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान उस की मौत हो गयी। थानाध्यक्ष जैतपुर वंदना अग्रहरि ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक युवती के पिता व भाई के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।