इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी) अंबेडकर नगर। अकबरपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत लालापुर मजरे में एक प्राचीन शिव मंदिर स्थित है जिसके देख रेख पूजा पाठ इसी गांव निवासी राम निहाल पुत्र परमदेव करते चले आ रहे हैं पुजारी राम निहाल ने अकबरपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में भगवान महादेव मन्दिर के पीछे व आस-पास कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा घूर गड्डा जबरदस्ती लगा रखा है और कुछ लोगों द्वारा शौच आदि भी कर दिया जाता है जिससे मन्दिर की पवित्रा भंग होती है व वातावरण भी दूषित होता है। पुजारी द्वारा मना करने पर गाली गलौज देते हुए अमादा फौजदारी पर तैयार हो जाते है। ऐसी स्थिति में आगामी महाशिवरात्रि पर्व पर यहां मेला ही लगता है और गांव के लोग दूरदराज से लोग शिवलिंग पर दुध व जल अर्पण कर मिन्नतें मांगते हैं और इस पर्व पर भंडारे का आयोजन भी किया जाता है महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुए उक्त मन्दिर के पीछे लगाये गये घूर गड्डे को हटवा कर साफ सफाई कराए जाने को लेकर थाने से लेकर उच्चाधिकारियों तक गुहार लगाई है। पुजारी राम निहाल का कहना है कि मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की गई परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई।