इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
पुलवामा शहीदों की याद में संकल्प मानव सेवा संस्थान द्वारा आयोजित हुआ रक्तदान शिविर
(आशा भारती नेटवर्क) अंबेडकर नगर। पुलवामा शहीदों की याद में सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए संकल्प मानव सेवा संस्था के प्रबंधक समाजसेवी रक्त मित्र सूरज गुप्ता के सतत प्रयास से जनपद चिकित्सालय अंबेडकरनगर के ब्लड बैंक प्रांगण में रक्तदान का महान कार्यक्रम संपन्न हो रहा है रक्तमित्र सूरज गुप्ता के प्रयास से आज 22 रजिस्ट्रेशन और 15 यूनिट रक्तदान कराया रक्तदान महादान है श्रेष्ठदान है सब मिलाजुला कर यदि यह कहा जाए की रक्तदान जीवनदान है तो इसमें कुछ मिथ्या नहीं है बताते चलें आप सभी को रक्तमित्र सूरज गुप्ता का रक्तदान का कार्यक्रम पिछले पांच वर्षों से अनावरत चल रहा है अंबेडकरनगर जनपद के साथ आजमगढ़ सुल्तानपुर अयोध्या आगरा सहित अन्य कई जनपदों में चलता रहता है
बताते चलें वल्ड बुक रिकार्ड लंडन इंटरनेट लाइफ़ सेंवर अवार्ड से सम्मानित संस्था संकल्प मानव सेवा संस्था है रक्तदाता स्वयं सूरज गुप्ता, संस्था के अध्यक्ष सतीश गुप्ता, युवा भाजपा नेता राजीव मेहरोत्रा, अरमान अहमद, सूरज वर्मा,राम सिंह वर्मा, आलोक वर्मा ,संस्था उपाध्यक्ष विकास यादव, रिषभ मौर्या, अभिषेक मौर्या, अम्बेडकरनगर के प्रर्यावरण के संरक्षक वायु,जल पे काम करने वाले आलोक वर्मा आदि ने रक्तदान किया
ब्लड बैंक प्रभारी एस एल टी ए एम त्रिपाठी, हरीश वर्मा, मध्दुसुदन यादव, विरेन्द्र सिंह, सत्य प्रकाश यादव, सुनील, सौरभ आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।