इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जैतपुर के बेगीकोल में एक नवविवाहिता को दहेज की मांग पूरी न होने पर जलाकर मारने की कोशिश की गई। मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।जैतपुर के सबरगह अंबरपुर निवासी राकी सिंह का विवाह नवंबर 2024 को अश्वनी कुमार सिंह से हुआ था। विवाह के बाद पति अश्वनी हिमाचल प्रदेश के बद्दी चला गया। विवाह में दिए गए दो लाख रुपये व अन्य सामान से संतुष्ट न होकर आरोपी पक्ष लगातार 10 लाख रुपये और एक स्विफ्ट कार की मांग कर रहे थे।उसे लगातार शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता रहा। दो मार्च की रात लगभग 11:30 बजे पति, ससुर, सास और दो ननदों ने मिलकर उसे कमरे में बंद कर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की। शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने उसकी जान बचाई। अगले दिन सुबह तीन मार्च को विवाहिता को मारपीट कर जेवर और कपड़े छीन लिए गए और कार में बिठाकर गांव से पहले मंझारिया के पास सुनसान जगह पर छोड़ दिया गया। जाते समय आरोपियों ने धमकी दी कि बिना दहेज लिए घर में घुसने की कोशिश की तो जान से मार देंगे।सुलह की कोशिश विफल होने पर सीओ जलालपुर से शिकायत की। सीओ के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी वंदना अग्रहरि ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।