इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
प्रिंस शर्मा सवाददाता
आलापुर अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जिले के तहसील आलापुर के निकट जहांगीरगंज क्षेत्र में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम सोमवार को दोपहर बाद एकाएक घोषित कर दिया गया। परिणाम देखने की आस लगाए परीक्षार्थी,अभिभावक, शिक्षण संस्थान व्याकुल हो गए। हालांकि वेबसाइट नहीं खुलने से लोग परेशान थे। वहीं दोपहर बाद से परिणाम देखने को लेकर मशक्कत चलती रही और दो बजे के बाद रिजल्ट आने के बाद मेधावी खुशी से उछल पड़े। बोर्ड से निर्धारित समय को लेकर परीक्षार्थी परिणाम की घोषणा पर नजर गड़ाए थे। जिले में सीबीएसई बोर्ड के रेडिएंट एकेडमी जलालपुर के सैयद रजा अब्बास पुत्र एच.ए.रिजवी ने 97.8% फीसद अंकों के साथ स्थान बनाया। दर्जनभर विद्यालय संचालित विद्यालयों में अंकों के आसमान को छूने में मेधावी सफल रहे।
विदित हो कि सैयद रजा अब्बास जलालपुर में ही अपने नाना आबिद हैदर के घर रहकर पढ़ाई करता था। सैयद रजा अब्बास के दादा नब्बन हुसैन प्रसिद्ध स्कूल एस एन इंटर कॉलेज में प्रवक्ता रह चुके हैं। सैयद रजा अब्बास ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवारीजन व गुरु को देते हुए अपने पिता की तरह डॉक्टर बनने की इच्छा जाहिर की।
विद्यालय से सूचना पाते ही खुश हुए पिता ने जहांगीरगंज स्थिति अपनी क्लीनिक पर लोगो को मिठाईयां खिलाई और वहीं उपस्थित वरिष्ठ बसपा नेता जयप्रकाश मौर्य ने डॉ एच. ए. रिजवी को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आप हमारे क्षेत्र की शान है और बच्चा एक दिन बड़ा डाक्टर बनकर हम सभी का नाम रौशन करेगा। साथ ही सादाब हैदर प्रधान, संतोष नायक, नक्कन हुसैन, इंद्रदेव आदि ने खुशी जताई।