इस न्यूज को सुनें
|
खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में मुख्य विकास अधिकारी ने उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
(गिरजा शंकर विद्यार्थी) अम्बेडकरनगर। 16, फरवरी 2023। मुख्य विकास अधिकारीअनुराग जैन द्वारा खादी ग्रा मो उद्योग द्वारा लगाए गए प्रर्दशनी मेले का अवलोकन किया गया, मुख्य विकास अधिकारी ने प्रदर्शनी मेले के तीन उद्यमियों जिनका बिक्री सबसे अधिक रहा उनको प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य विकास अधिकारी ने प्रथम पुरस्कार भूरज सेवा संस्थान के मालिक अशोक कुमार उपाध्याय द्वितीय पुरस्कार गोल्डी गुप्ता तथा तृतीय पुरस्कार एस के फार्मा, दिलीप सैनी को दिया, उक्त क्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रदर्शनी मेले के आयोजन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले भगवत प्रसाद गोस्वामी उर्फ गिरी बाबा,को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी से दूरदराज से आए हुए लोगों को जहां एक तरफ रोजगार प्राप्त होता है वही शासन की मंशा के अनुसार उनके कला का प्रदर्शन भी देखने को मिलता है उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन पर तथा उद्यमियों के अनुरोध पर प्रदर्शनी मेले को 15 दिनों के लिए और बढ़ाया जाता है, उद्यमियों से बात चीत करने के उपरांत उद्यमियों ने बताया कि अब तक 40 लाख से ऊपर की बिक्री इस मेले से हो चुकी है जोकि अन्य जनपदों की अपेक्षा सर्वाधिक है, उद्यमियों ने बताया कि खादी ग्रामोद्योग अधिकारी तथा उनके स्टाफ द्वारा व सभी अधिकारियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है, उद्यमियों की बातों से मुख्य विकास अधिकारी काफी प्रसन्न चित्त दिखाई दिए, उन्होंने अग्रिम शुभकामना देते हुए कहा कि भविष्य में आप इसी तरह अपनी कलाओं का प्रदर्शन कर प्रदर्शनी मेले का आयोजन करते रहे।