|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
- 80 किलो गांजे के साथ तीन अभियुक्तों को किया गिरफतार,भेजा जेल
अंबेडकर नगर।(आशा भारती नेटवर्क) जिले में नशे के कारोबार पर जहांगीरगंज पुलिस ने शनिवार को बड़ी चोट की। एसपी केशव कुमार के निर्देश पर थाना पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने सिकंदरपुर रोड पर दबिश देकर तीन तस्करों को 80 किलो से ज्यादा गांजा के साथ रंगे हाथ धर दबोचा गया। 
सूत्रों के मुताबिक स्विफ्ट डिजायर कार (UP-53-AB-6849) में गांजे के 33 बंडल में छिपा कर रखा गया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जैसे ही घेराबंदी की, तस्कर भागने लगे लेकिन जवानों ने मौका नहीं दिया। गिरफ्तार हुए आरोपियों में रणविजय राजभर, रामप्रवेश राजभर और मास्टरमाइंड अशोक यादव शामिल हैं। तीनों आजमगढ़ जिले के रहने वाले हैं और उड़ीसा से गांजा लाकर सावन में बेचने की फिराक में थे।तलाशी में गांजे के साथ एक मोबाइल, गुप्त लॉकर की दो चाबियां, 3010 रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त कार बरामद हुई। तीसरा आरोपी अशोक यादव मोटरसाइकिल समेत दबोचा गया।
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और पूछताछ जारी है। इस पूरी कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस, एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने शानदार तालमेल दिखाया। नशे के सौदागरों को सलाखों के पीछे पहुंचाने पर पुलिस टीम की सराहना हो रही है।





