इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जनपद में चल रहे एसी बस संचालन, विवाद पर आखिरकार विराम लग ही गया। शनिवार को जिले से दिल्ली जाने वाली एसी बस सेवा को एमएलसी हरिओम पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर एमएलसी हरिओम पांडेय ने बताया कि यह बस जिले को बीजेपी नेता विवेक मौर्य के अथक प्रयासों के बाद मिली है। उन्होंने कहा कि अब जनपदवासियों को राजधानी दिल्ली तक सीधी AC बस की सुविधा मिलेगी।कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों की संख्या में बीजेपी नेता, कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। सभी ने इस नई शुरुआत का स्वागत करते हुए इसे जिले के लिए एक बड़ी सौगात बताया।नई व्यवस्था के तहत यह एसी बस सप्ताह में एक दिन अकबरपुर से दिल्ली तक संचालित होगी। इससे जिले के यात्रियों को दिल्ली आने-जाने में बड़ी राहत मिलेगी।