|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|

(आशा भारती नेटवर्क)
अंबेडकर नगर। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव ‘जन्माष्टमी’ के पावन अवसर पर जलालपुर नगर में भक्ति और उत्साह का अनूठा नज़ारा देखने को मिला।
कोतवाली परिसर में कोतवाल संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में भक्ति गीतों की मधुर धुनों के बीच श्रद्धालुओं ने भगवान कृष्ण की आराधना की। माता-पिताओं ने अपने बच्चों को राधा-कृष्ण के मनोहर स्वरूप में सजाया, जिससे वातावरण और भी अधिक भक्तिमय हो उठा।
संगत मंदिर के बाहर श्री बालाजी शक्ति समिति अध्यक्ष मनोज पांडे द्वारा सजाई गई भव्य झांकी ने लोगों का मन मोह लिया। इस झांकी को देखने के लिए बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी, जो भगवान कृष्ण की लीलाओं को निहारते रहे। बाबा पलटूदास मंदिर में भजन-कीर्तन के बाद बाबा रामप्रसाद दास ने परंपरागत विधि से भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया। कृष्ण जन्माष्टमी डाकखाना कमेटी के अध्यक्ष शिवम गुप्ता और उनकी टीम ने श्रीरामसेतु निर्माण के प्रसंग का एक आकर्षक झांकी के माध्यम से प्रस्तुत किया, जिसने दर्शकों का ध्यान खींचा।
श्री शीतला माता मठिया मंदिर, चक्र सुदर्शन मंदिर और दुर्गा माता मठिया मंदिर की आकर्षक सजावट ने भक्तों के मन में भगवान के प्रति प्रेम जगाया। वहीं, सरस्वती स्कूल में आयोजित भव्य जागरण कार्यक्रम में भक्तों ने रात भर भगवान कृष्ण के भजन पर झुमते रहें और जन्मदिवस का जश्न मनाया। भक्ति, संगीत और सांस्कृतिक आयोजनों से सजे इस उत्सव ने सभी के हृदय को आनंदित कर दिया।





