इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
उत्तर प्रदेश। (आशा भारती नेटवर्क) गाजियाबाद से एक अजब-गज़ब मामला सामने आया है, जहां पति ने पत्नी को ‘होम वर्ज़न नोरा फतेही’ बनाने का प्रोजेक्ट छेड़ दिया। साहब रोज़ाना तीन-तीन घंटे जिम जैसी एक्सरसाइज करवाते और अगर पत्नी ने डम्बल उठाने से मना किया, तो घर में चूल्हा तक नहीं जलता। पति महाशय, जो खुद सरकारी टीचर हैं, कहते हैं कि उनकी जिंदगी बर्बाद हो गई क्योंकि उन्हें बॉलीवुड से रिश्ता नहीं मिला। सोचिए, शादी में करोड़ों का खर्च, गाड़ी-गहने सब मिले, लेकिन जनाब की ख्वाहिशें अब भी अधूरी रह गईं। खैर, महिला ने आखिरकार थक-हारकर पति और ससुराल वालों की “नोरा परियोजना” की पोल पुलिस थाने में खोल दी।