अथर्व स्कैन सेंटर पर अप्रशिक्षित डॉक्टर कर रहा था अल्ट्रासाउंड
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जनपद मुख्यालय पर स्थित अकबरपुर में टांडा मार्ग अथर्व स्कैन सेंटर पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। एसडीएम और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान अप्रशिक्षित डॉक्टर को अल्ट्रासाउंड करते हुए पकड़ा गया।
एसडीएम प्रतीक्षा सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर औचक निरीक्षण किया गया। अल्ट्रासाउंड करने वाला व्यक्ति पीएनडीटी एक्ट के तहत रजिस्टर्ड डॉक्टर नहीं था। पहले उसने अल्ट्रासाउंड करने से इनकार किया। लेकिन मरीजों ने पुष्टि की कि उसी ने उन सभी का अल्ट्रासाउंड किया था।
जांच में कई अनियमितताएं सामने आईं। अल्ट्रासाउंड के लिए भरा जाने वाला फॉर्म एफ जुलाई के बाद से मेंटेन नहीं किया गया था। सेंटर के रजिस्टर्ड डॉक्टर ने 18 अगस्त को इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद भी अप्रशिक्षित डॉक्टर से अल्ट्रासाउंड कराया जा रहा था।
जांच में सेंटर प्रबंधन ने सहयोग नहीं किया। एसडीएम को दो घंटे तक इंतजार करना पड़ा। न तो मैनेजर और न ही मालिक ने कोई जचंचंणंवाब दिया। सीसीटीवी फुटेज में भी गड़बड़ी मिली हैं। 17 अगस्त के बाद का कोईछ् पास ही फुटेज नहीं दिखाया गया। इन सभी गंभीर अनियमितताओं के चलते एसडीएम ने सेंटर को सीज कर दिया।