इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
लखनऊ। लोकसभा ने बुधवार को ऑनलाइन गेमिंग प्रमोशन और रेगुलेशन बिल, 2025 को सिर्फ सात मिनट में ध्वनिमत से पास कर दिया। इस कानून के तहत Dream11, WinZO और RummyCircle जैसे प्लेटफ़ॉर्म सहित हर उस ऑनलाइन गेम पर रोक लगा दी गई है जिसमें खिलाड़ी पैसे जमा करके नकद इनाम जीतने के लिए खेलते हैं, चाहे वह कौशल आधारित हो या किस्मत पर निर्भर हो।
भारत में सभी रियल-मनी ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध
लोकसभा ने बुधवार को ऑनलाइन गेमिंग प्रमोशन और रेगुलेशन बिल, 2025 को सिर्फ सात मिनट में ध्वनिमत से पास कर दिया। इस कानून के तहत Dream11, WinZO और RummyCircle जैसे प्लेटफ़ॉर्म सहित हर उस ऑनलाइन गेम पर रोक लगा दी गई है जिसमें खिलाड़ी पैसे जमा करके नकद इनाम जीतने के लिए खेलते हैं, चाहे वह कौशल आधारित हो या किस्मत पर निर्भर।