इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
पीड़िता ने कहा कि आरोपी राजनीतिक रसूख में पकड़ के कारण पुलिस नहीं कर रही गरफ्तार
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) कटका थाना क्षेत्र के एक गांव की दलित युवती ने संगीन धाराओं में वांछित आरोपियों से अपनी जान का खतरा बताते हुए पुलिस महानिदेशक एवं राज्य महिला आयोग को प्रार्थना पत्र देकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं अपनी जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता ने न्यायालय के आदेश पर स्थानीय थाने में अपराध संख्या 102/25 बी. एन.एस. की धारा 319 (2) 318 (4 )316 (2)70(1)71(1)123,352,351(3) भारतीय न्याय संहिता 2023 व धारा (1) द,3(1)घ ,3(2)v, अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति नि नृशंसता निवारण अधिनियम 1989 संशोधन 2015 के अंतर्गत तीन नामजक एक अज्ञात के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई है।
6 जून 25 को मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपी विभिन्न माध्यमों से प्रार्थिनी से मुकदमें में समझौता करने और ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। भयवश पीड़िता एक अज्ञात स्थान पर खौफ के साए में अपना जीवन किसी प्रकार व्यतीत कर रही है। मुकदमे में वांछित अभियुक्तों का राजनीतिक रसूख होने के कारण पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने से बचती नजर आ रही है। विपक्षी पीड़िता को ही फर्जी मुकदमे में फंसा कर जेल भेजवाने की धमकी भी दे रहे हैं।
पीड़िता ने पुलिस महानिदेशक से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।