इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
- पारदर्शिता व सुरक्षा पर जोर, PET परीक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क
- जिलाधिकारी बोले – PET परीक्षा निष्पक्षता व सुचिता के साथ होगी संपन्न
- PET परीक्षा की तैयारियों का जायजा, सीसीटीवी व ड्रोन से होगी निगरानी
- अराजक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई, PET परीक्षा को लेकर कड़े इंतजाम
अंबेडकर नगर, 5 सितम्बर। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने आगामी 6 व 7 सितम्बर को आयोजित होने वाली PET परीक्षा की तैयारियों का शुक्रवार को स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रिफिन पब्लिक स्कूल, डॉ. शिव सहाय पब्लिक स्कूल सहित विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने परीक्षा कक्षों में बैठने की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, सीसीटीवी कैमरों की स्थापना व कंट्रोल रूम की कार्यशीलता की गहन जांच की। उन्होंने निर्देश दिया कि परीक्षार्थियों को आयोग के मानकों के अनुरूप स्वच्छ व सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जाए। प्रवेश के समय सख्त चेकिंग की व्यवस्था, अभ्यर्थियों के सामान रखने हेतु सुरक्षित काउंटर तथा आपातकालीन चिकित्सा सुविधा व एंबुलेंस अनिवार्य रूप से उपलब्ध रहें। उन्होंने सभी मजिस्ट्रेटों को पुनः अपने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर कमियों को तत्काल दूर करने का निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल व महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी तथा सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों से निगरानी होगी। संदिग्ध गतिविधियों व अराजक तत्वों पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा को पूर्ण पारदर्शिता, निष्पक्षता व सुचिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन व पुलिस द्वारा माननीय आयोग व राज्य सरकार के निर्देशानुसार पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।