इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क)
जिलाधिकारी श्री अनुपम शुक्ला ने पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार के साथ जनपद में आयोजित PET परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली की विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारीद्वय ने त्रिलोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय टांडा, हार्बट त्रिलोकनाथ इंटर कॉलेज टांडा, राम अवध जनता इंटर कॉलेज बरियावान तथा रमाबाई राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अकबरपुर आदि का भ्रमण कर परीक्षा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया तथा सीसीटीवी कंट्रोल रूम से विभिन्न कक्षाओं में चल रही परीक्षा की निगरानी की। इस अवसर पर ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों को निर्देशित किया गया कि वे माननीय आयोग के निर्देशानुसार एवं शासन की अपेक्षाओं के अनुरूप पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ परीक्षा सम्पन्न कराएं।