इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
जलालपुर,अम्बेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) गणेश चतुर्थी पर भाजपा नगर महामंत्री आनंद मिश्र के निवास पर स्थापित भगवान गणेश की भव्य प्रतिमा का शनिवार को विधिवत पूजन-अर्चन किया गया। इसके बाद एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसका समापन तमसा नदी में प्रतिमा के विसर्जन के साथ हुआ।
शोभायात्रा का स्वागत पश्चिम तरफ में श्रद्धालु ऋषिकेश सैनी, बंटी मिश्र, रंजीत सैनी और गुड्डन मिश्र ने पुष्पवर्षा करके किया। यह शोभायात्रा घसियारी टोला, यादव चौराहा, शहीद पार्क, बाबा पलटू साहब मंदिर होते हुए शिवाला पक्का घाट पहुंची, जहाँ भव्य आरती के बाद प्रतिमा का तमसा नदी में विसर्जन किया गया।डीजे, गाजे-बाजे और भक्ति गीतों के साथ निकली इस शोभायात्रा में पूरा नगर ‘गणपति बप्पा मोरया’ के जयकारों से गूंज उठा।
चक्र सुदर्शन मंदिर के निकट भाजपा नगर अध्यक्ष संदीप अग्रहरि ने विकाश निषाद और सोनू गुप्ता के साथ पुष्पवर्षा करते हुए भगवान गणेश को माला पहनाकर पूजन-अर्चन किया। यात्रा के दौरान वरिष्ठ नेता केशव श्रीवास्तव, शाश्वत मिश्र, पूर्व नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र, शिवराम मिश्र, बेचन पांडेय, सुरेश गुप्त, मानिक चंद सोनी, व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष देवेश मिश्र, नगर उपाध्यक्ष अरुण मिश्र, दीपचंद सोनी,राजन मिश्र,आशाराम मौर्य, सुरेंद्र सोनी, विनय मिश्र, राधेश्याम शुक्ल,संजय सोनकर, सोनू गौड़ ,दीपक गोयल,सुशील अग्रवाल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।यात्रा के दौरान कोतवाल संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में जैद अहमद, वंदना सरोज, राशिद खान और राकेश कुमार समेत पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा।