इस न्यूज को सुनें
|
हैदरगढ़ बाराबंकी : श्री देबी दास बाबा के स्थान पर भव्य मेला का आयोजन, बताते चले कि बिकास खंड हैदरगढ के ग्राम सराईया मजरे बेहटा मे देबी दास बाबा का मन्दिर है जहा पर हर साल मेले का आयोजन किया जाता है इसी क्रम मे इस बार भी ग्राम वासियो द्वारा मेले का आयोजन किया गया जिसमे भारी संख्या मे ग्राम वासी एवम् मेला कमेटी के अध्यक्ष श्री देव बक्स सिंह राम किशोर दुबे मंशा राम यादव (एडवोकेट )जमुना प्रसाद यादव (बी डी सी )सरजू प्रसाद यादव कृष्ण गोपाल यादव दया नन्द पाल राम गोपाल यादव कमल बहादुर सिंह शिव प्रसाद तिवारी ग्राम प्रधान श्री राम किशोर मिश्रा राजन सिंह सालपुर एवम् समस्त ग्राम वासियो ने जम कर मेला एवम् राम लीला का आनंद उठाया।