इस न्यूज को सुनें
|
जगदीशपुर अमेठी। संत निरंकारी मंडल मिशन दिल्ली द्वारा ग्यारह सौ से ज्यादा स्थानों एवं 27 प्रदेशों में पीएम नरेंद्र मोदी के प्रोजेक्ट अमृत के तहत बाबा हरदेव सिंह महाराज के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में स्वच्छता अभियान हर वर्ष की भांति इस साल भी 26 फरवरी को सद्गुरु माता सुदीक्षा हरदेव जी महाराज से प्रेरणा लेकर ” स्वच्छ जल स्वच्छ मन” के स्लोगन के बैनर तले हुआ जिसमें अमेठी जनपद के संग्रामपुर के कलिकन धाम एवं अहुरी व जगदीशपुर ब्रांच में हजारों महिला पुरुष सेवापालक ने नि: स्वार्थ भाव से बाबाझामदास कुटी में स्थित विशाल सगरा (जलाशय )की साफ सफाई की और सद्गुरु का पैगाम “सभी की है जिम्मेदारी साफ हो यह दुनिया” का संदेश दिया इस दौरान सभी स्वयंसेवकों के पहुंचने पर कुटी के संचालक एवं स्थानीय लोगों द्वारा मुफ्त में जलपान एवं भोजन की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम में संग्रामपुर के संचालक इंद्र प्रकाश,अहुरी के धर्मराज पाल सेवादल इंचार्ज राम अशीष, जगदीश सिंह, सेवादल इंचार्ज दिनेश कुमार राजपूत सहित सभी लोग मौजूद रहे।