|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|

अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक दिनांक 29.09.2025 को जिलाधिकारी महोदय के कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। गत माह में दिनांक 23.08.2025 को सम्पन्न हुई बैठक में माह जून एवं जुलाई-2025 में हुई सड़क दुर्घटनाओं का परीक्षण/ऑडिट कराने हेतु निर्देश दिया गया था जिसके अनुपालन कृत कार्यवाही का अवलोकन किया गया।

एन०एच० 128 (टाण्डा-रायबरेली) के प्रतिनिधि द्वारा पूर्व में दिये गये निर्देशों के अनुपालन के सम्बन्ध में स्पष्ट सूचना नहीं प्रस्तुत करने के कारण परियोजना निदेशक को अगले सप्ताह पूर्ण सूचना के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया। अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग /सचिव, जिला सड़क सुरक्षा समिति को जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिया गया कि एक अर्धशासकीय पत्र, परियोजना निदेशक को इस आशय का प्रेषित करें, जिसमें एन०एच०-128 पर पिछले माह हुई दुर्घटनाओं एवं चिन्हित स्पॉट का उल्लेख करते हुए करें। इन स्थलों पर निर्देशित कार्य क्यों पूर्ण नहीं हुआ।
एन०एच० 135ए (जौनपुर-अयोध्या) पूर्व बैठक में पैच वर्क एवं अकबरपुर नगर क्षेत्र में कट को बन्द करने हेतु निर्देश दिया गया था। जिसके सम्बन्ध में Morth के प्रयागराज क्षेत्र प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि, कार्य करा दिया गया है। अवैध कटों को एक सप्ताह में बन्द कर दिया जायेगा। एन0एच0-233 (लुम्बनी-आजमगढ़) को निर्देश दिया गया कि विद्युत विभाग से सम्पर्क कर मार्ग पर लगी लाइट को अतिशीघ्र क्रियाशील कराया जाये।
अकबरपुर नगर क्षेत्र रोडवेज पर स्थित ओवरब्रिज के दोनों तरफ टर्न मोड़ का स्थलीय निरीक्षण करते हुए उक्त स्थान को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए मार्ग का सुधारीकरण हेतु अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश किया कि ई-रिक्शा हेतु स्टैण्ड उपयुक्त स्थानों यथा-फब्बारा तिराहा, पटेल नगर, दोस्तपुर रोड, मालीपुर व जलालपुर मार्ग आदि स्थलों को चिन्हित कर चिन्हित स्थानों पर ही ई-रिक्शा को खड़ा कराया जाये।
रोडवेज पर लगने वाले जाम की समस्या के विषय में क्षेत्राधिकारी नगर / यातायात, द्वारा जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया कि रोडवेज की बसों की वजह से सुबह और दोपहर के समय स्कूल के खुलने व छूटने के समय जाम की स्थिति बनती है।
रोडवेज अकबरपुर पर लगने वाले जाम की समस्या के दृष्टिगत सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, उ०प्र०राज्य सड़क परिवहन निगम, अकबरपुर को निर्देशित किया गया कि, विशेषकर स्कूलों के खुलने व बन्द होने के समय निगम की बसों को सड़क के किनारे अथवा निगम के परिसर में खड़ा किया जाये। इस हेतु अपने स्तर से पत्र जारी कर सभी चालकों / परिचालकों अनुपालन सुनिश्चत कराया जाये। जो चालक/परिचालक उक्त आदेश का शतत् अनुपालन न करें, उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही अमल में लायी जाये।
बैठक में सौरभ सिंह, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, नितीश तिवारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) / क्षेत्राधिकारी यातायात, सत्येन्द्र कुमार यादव, ए०आर०टी०ओ०, श्रीमती बीना सिंह, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका अकबरपुर, जितेन्द्र पाण्डेय, जिला समन्वयक, कार्या० जिला विद्यालय निरीक्षक, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक व अन्य लोग उपस्थित रहे।
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी अम्बेडकर नगर।





