|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|

जनपद से 50 से अधिक निवेशक ट्रेड शो में पहुंचकर वैश्विक स्तर के क्रेताओं के साथ समन्वय स्थापित किए

अंबेडकर नगर 30 सितंबर 2025। (आशा भारती नेटवर्क) उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड शो ग्रेटर नोएडा में दिनांक 25 सितंबर से 29 सितंबर तक आयोजित किया गया। जिसमें जनपद के ओडीओपी (एक जनपद एक उत्पाद) के अंतर्गत चार उद्यमी (मेसर्स श्री इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर श्रीमती संध्या श्रीवास्तव, मेसर्स टांडा टेक्सटाइल एसोसियेशन के प्रोपराइटर श्री कासिम अंसारी जी, मेसर्स आदर्श सिलाई कड़ाई के प्रोपराइटर श्रीमती रामरती जी, मेसर्स मोहम्मद जावेद ब्रदर्स के प्रोपराइटर मोहम्मद जावेद जी) ने अपने उत्पादों के स्टॉल लगाकर अंबेडकर नगर के उत्पाद को दर्शाते हुए जनपद की वस्त्र निर्माण क्षमता को प्रदर्शित करते हुए मान सम्मान बढ़ाने का काम किया है, जिसमें बी2बी एवं बी2सी मीटिंग के माध्यम से जनपद अंबेडकर नगर के उत्पाद को सैम्पल के तौर पर विदेशी क्रेता को दिखाया गया और बायर्स द्वारा अम्बेडकरनगर के उत्पाद को आर्डर करने का आश्वासन भी दिया गया। साथ ही साथ जनपद से 50 से अधिक निवेशक ट्रेड शो में पहुंचकर वहां पर वैश्विक स्तर के क्रेताओं के साथ समन्वय स्थापित किए गए हैं। जिससे वह अपने अपने उत्पादकों को निर्यात करने हेतु बायर्स को चिन्हित कर सके. साथ ही साथ जिला उद्योग केंद्र निर्यात को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यशाला का आयोजन कर रहा है। ट्रेड शो में अधोहस्ताक्षरी के साथ-साथ कार्यालय के सहायक आयुक्त एच पी मौर्य तथा अजय कुमार शर्मा जी भी पांच दिवसीय ट्रेड शो में उपस्थित रहे।।
(अनूप कुमार श्रीवास्तव)
उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र,





