|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|

(आशा भारती नेटवर्क)
अंबेडकर नगर। एनटीपीसी टांडा आवासीय परिसर में दशहरा दुर्गापूजा एवं रामलीला हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमे बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों ने पधार कर इन उत्सवों का सपरिवार आनंद उठाया। इसके साथ ही रामलीला परिसर में बीते गुरुवार को रावण वध का आयोजन हुआ। इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक जयदेव परिदा ने बाण चलाया और रावण के पुतले का दहन कर कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर श्री परिदा ने दशहरा पर्व पर सभी जनपदवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके लिए सुख एवं समृद्धि की कामना की। उन्होने कहा कि असत्य पर सत्य की विजय के प्रतीक का यह पर्व विजयदशमी का त्योहार आपके जीवन मे प्रसन्नता लेकर आए, ऐसी शुभकामनाएं हैं। उन्होने श्री रामलीला मंचन समिति एवं कलाकारों की प्रशंसा की और सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर गरिमा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती संघमित्रा परिदा,अजय सिंह यादव, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण),राम नारायण त्रिपाठी, महाप्रबंधक (ईंधन)अपर महाप्रबंधक (मा0संसा0) रजनीश कुमार खेतान,सहित वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। टेवा समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार सांखला ,उपाध्यक्ष
टी के प्रधान,सचिव उमापति पाण्डेय,एस के जैन अध्यक्ष रामलीला,जितेंद्र सिंह सचिव ,अमित शर्मा,सुरेंद्र सिंह डायरेक्टर रामलीला में मौजूद रहे। इस दौरान भव्य आतिशबाजी का नजारा देखने को मिला आयोजित मेले में बच्चों व महिलाओं,पुरुषों ने जमकर खरीदारी की,आए हुए दर्शकों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो इसका मानव संसाधन की टीम द्वारा विशेष ध्यान दिया गया एवं रामलीला मैदान में एंबुलेंस भी खड़ी दिखी इब्राहिमपुर थानाध्यक्ष रितेश पाण्डेय स्वयं मेले में मौजूद रहे साथ मे चौकी प्रभारी मुनि मनरंजन दुबे पुलिस मय के साथ रामलीला मैदान में मुस्तेद दिखे।22 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चले श्री राम लीला मंचन के अंतर्गत भगवान श्री राम की मनोहारी दृश्यों की प्रस्तुति मंजे हुए कलाकारों द्वारा की गयी। कलाकारों द्वारा श्री रामलीला मंचन में हनुमान का राम दल में आना, विभीषण शरणागति, विभीषण का राज्याभिषेक, समुद्र तट राम द्वारा स्तुति, पुल निर्माण, अंगद का राम दल में वापस आना आदि प्रसंग की सुंदर प्रस्तुति की गई।साथ ही आवासीय परिसर प्रांगण में ही दुर्गा पूजा का भी भव्य आयोजन किया गया। जिसमें गरबा, डांडिया, धुनची नृत्य संबंधी अनेक प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया। इसके अलावा दुर्गापूजा महानवमी के अवसर पर महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों एवं कर्मचारीगणों ने सपरिवार सम्मिलित होकर महाप्रसाद ग्रहण किया।एनटीपीसी टांडा में आयोजित इन सफल कार्यक्रमों में पूजा समिति के अध्यक्ष तथा महासचिव के साथ-साथ सभी सदस्यों ने इस उत्सव को सफल बनाने में महती भूमिका का निवर्हन किया।





