|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|

अंबेडकर नगर,, 09 अक्टूबर 2025। (आशा भारती नेटवर्क)
जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में अधीक्षण अभियंता (विद्युत), समस्त अधिशासी अभियंता, एई मीटर, सभी उपखंड अधिकारी, आरडीएसएस योजना की कार्यदाई संस्था एवं स्मार्ट मीटर योजना से संबंधित एजेंसी के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने आरडीएसएस योजना के अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी कार्यों को शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि जहां भी प्रशासनिक सहयोग की आवश्यकता हो, वहां संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्यों को तीव्र गति से आगे बढ़ाया जाए ताकि निर्धारित समयसीमा के भीतर परियोजनाएं पूर्ण हों। जिलाधिकारी ने विद्युत बिल सुधार संबंधी शिकायतों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाए ताकि उपभोक्ताओं को अनावश्यक परेशानी न हो।साथ ही उन्होंने जनपद में रोस्टर के अनुसार निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में आमजन को बिजली आपूर्ति में व्यवधान न होने पाए।
बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि आरडीएसएस योजना राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं में सम्मिलित है, इसलिए इसकी प्रगति पर सतत निगरानी रखी जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए।





