|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|

अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला द्वारा मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अधिशाषी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण), AE/JE, DPMU टीम, तथा दोनों कार्यदायी संस्थाओं वेलस्पन/VIL के प्रोजेक्ट मैनेजर और संबंधित ब्लॉक हेड उपस्थित रहे। समीक्षा के दौरान पाया गया कि IGRS पोर्टल पर 250 तथा JJM हेल्पलाइन पोर्टल पर 415 शिकायतें निस्तारण हेतु लंबित हैं। अधिशाषी अभियंता ने बताया कि शिकायतों के निस्तारण हेतु एक माह का समय निर्धारित है और समय सीमा के भीतर निस्तारण की प्रक्रिया जारी है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि O&M श्रेणी की पेयजल परियोजनाओं से संबंधित शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए तथा अन्य सभी शिकायतों का समाधान भी निर्धारित समय सीमा में सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रथम सूची की लम्बित दो पेयजल परियोजनाओं में माधोपुर (कटेहरी) में प्रेशर की समस्या का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि O&M श्रेणी में घोषित पेयजल परियोजनाओं में जहाँ-जहाँ सड़कें टूटी हैं, वहाँ संबंधित फर्म जनसुविधा को दृष्टिगत रखते हुए शीघ्र मरम्मत कार्य पूर्ण करें। उन्होंने यह भी कहा कि जनपद में 571 शिरोपरी जलाशयों के सापेक्ष केवल 177 का निर्माण अब तक किया गया है, जो संतोषजनक नहीं है। इस पर जिलाधिकारी ने दोनों फर्मों को निर्देशित किया कि मैनपॉवर बढ़ाकर शिरोपरी जलाशयों के निर्माण कार्य में प्रगति लाना सुनिश्चित करें।





