|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
- बी.एन.इंटर कॉलेज अकबरपुर में हुआ आयोजन, छात्र-छात्राओं में दिखा उत्साह और जोश
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित 27वीं जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को बी.एन. इंटर कॉलेज, अकबरपुर में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन विधान परिषद सदस्य (MLC) हरिओम पांडेय ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं और आयोजन समिति की सराहना की।
प्रतिभा और अनुशासन का मंच बनी प्रतियोगिता
जनपदीय स्तर की इस एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जिले भर के विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। खेल मैदान में एथलीटों का जोश और अनुशासन देखने लायक था। अलग-अलग आयु वर्ग में दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक जैसे विविध ट्रैक एवं फील्ड इवेंट्स आयोजित किए गए।
प्रतियोगिता के दौरान छात्रों ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों और अतिथियों को प्रभावित किया। आयोजन स्थल पर खेल भावना, अनुशासन और प्रतिस्पर्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला।
मुख्य अतिथि हरिओम पांडेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि छात्रों के सर्वांगीण विकास में भी अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देती हैं।
उन्होंने आगे कहा कि “जनपदीय स्तर से लेकर राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक की यात्रा यहीं से शुरू होती है। हमें अपने खिलाड़ियों को हर संभव संसाधन और मंच प्रदान करना चाहिए।”
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों और स्थानीय शिक्षकों ने भी आयोजन समिति की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद जिस कुशलता और समर्पण से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, वह प्रशंसनीय है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं संयोजक ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें प्रतिस्पर्धा के लिए प्रेरित करना है।
प्रतियोगिता में अंबेडकर नगर जिले के विभिन्न ब्लॉकों के विद्यालयों से आए खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। छात्र-छात्राओं के अभिभावक और स्थानीय ग्रामीण भी बड़ी संख्या में मैदान पर उपस्थित रहे। खेलों के दौरान छात्रों ने अनुशासन का परिचय दिया और निर्णायक मंडल के आदेशों का पालन करते हुए खेल भावना के साथ हिस्सा लिया।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को मिलेगा अगला मंच
प्रतियोगिता के अंत में विभिन्न स्पर्धाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार दिए जाएंगे। साथ ही, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन मंडलीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए किया जाएगा।





