|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|

बसखारी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के निर्देश
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जनपद के थाना बसखारी क्षेत्र में चल रहे मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क रहा। जिले के पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर ने गुरुवार को क्षेत्र का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि सभी विसर्जन कार्यक्रम शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराए जाएं।
एसपी ने बसखारी क्षेत्र के विभिन्न मार्गों, विसर्जन स्थलों और जुलूस मार्गों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने संबंधित थाना प्रभारी से मूर्ति विसर्जन की तैयारियों, पुलिस बल की तैनाती, यातायात नियंत्रण और जलपुलिस की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
एसपी अभिजीत आर. शंकर ने कहा कि मूर्ति विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। जलाशयों और तालाबों के पास पर्याप्त बल तैनात किया जाए और गोताखोरों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि भीड़ वाले स्थानों पर पुलिस मोबाइल यूनिट और होमगार्ड के जवान लगातार गश्त करते रहें।
मूर्ति विसर्जन कार्यक्रमों के दौरान थाना बसखारी क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। जुलूस मार्गों पर पुलिसकर्मी पैदल गश्त करते देखे गए। भीड़ नियंत्रण और यातायात प्रबंधन के लिए अलग-अलग बिंदु बनाए गए।
एसपी ने कहा कि सभी अधिकारी संवेदनशीलता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। किसी भी स्थिति में साम्प्रदायिक सौहार्द और शांति बनी रहनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि अफवाह फैलाने या कानून-व्यवस्था भंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एसपी ने क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों और समिति सदस्यों से भी संवाद किया। उन्होंने सभी से अपील की कि विसर्जन के दौरान अनुशासन बनाए रखें और प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जनभागीदारी से ही आयोजन सौहार्दपूर्ण और सफल बनता है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रत्येक स्थान पर अधिकारी अपनी मौजूदगी सुनिश्चित करें और मूर्ति विसर्जन की समाप्ति तक निगरानी बनाए रखें।
विसर्जन स्थलों पर प्रशासन ने पहले से ही सुरक्षा उपाय कर रखे थे। जलाशयों पर गोताखोरों की टीम, नाव और सुरक्षा रस्सियों की व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा अग्निशमन विभाग की गाड़ियां और एंबुलेंस भी मौके पर तैयार रखी गईं।
एसपी अभिजीत आर. शंकर ने पुलिसकर्मियों से कहा कि वे श्रद्धालुओं से सौहार्दपूर्ण व्यवहार करें और उन्हें सहयोग प्रदान करें। साथ ही किसी भी विवाद की स्थिति में तत्काल नियंत्रण की कार्यवाही करें।
निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी बसखारी सहित क्षेत्र के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने अपने-अपने दायित्वों की जानकारी एसपी को दी। पुलिस बल ने पूरे क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर लोगों को शांति और सहयोग का संदेश दिया।





