|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|

अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जहांगीरगंज के उधरनपुर निवासी एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर राम भगवान के चित्र सहित अभद्र व अमर्यादित टिप्पणी पोस्ट किए जाने पर स्थानीय हिंदू संगठनों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त हो गया है। युवक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट “दिलीप डांसर” नाम से बनाया था तथा उसी पर उक्त टिप्पणी अपलोड की गई, जिसके तुरंत बाद विरोध की लहर उठ खड़ी हुई। सूचना मिलते ही स्थानीय हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने तुरंत कार्रवाई की मांग करते हुए थाने का घेराव किया। आरोप है कि उक्त युवक ने भगवान राम के चित्र के साथ गाली-गलौज की भाषा का प्रयोग किया, जो धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाला बताया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों में प्रमुख रूप से अंश दूबे, अवनीश दूबे, दिलीप कुमार, राघव बरनवाल, दीपक गुप्ता, कमला प्रसाद गुप्ता, बृजेश, सचिन साहू, विनय साहू, कार्तिक एवं रजनीश दूबे शामिल थे। इन लोगों ने थानाध्यक्ष से मिलकर आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई एवं तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि उक्त पोस्ट इंटरनेट पर वायरल होते ही व्यापक रूप से साझा की गई और लोगों की भावनाएँ आहत हुईं। हिंदू संगठन इसे धार्मिक अभद्रता का मामला मानते हुए पुलिस एवं प्रशासन को दोषी युवक को चिन्हित कर दंडित करने का निर्देश देने की मांग कर रहे हैं।

थानाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें तत्काल जांच एवं आरोपित की पहचान कर गिरफ्तार करने की माँग की गई है। पुलिस ने इस मामले में सोशल मीडिया पोस्ट की सत्यता तथा आरोपी-खाता का विवरण जुटाना शुरू कर दिया है। जांच के दौरान आरोपी द्वारा किसी पूर्व शिकायत या क्रिमिनल रिकॉर्ड होने-न होने की भी जानकारी जुटाई जा रही है।





