|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|

अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जनपद अम्बेडकरनगर में पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी जनपद द्वारा संचालित मोबाइल रिकवरी अभियान के तहत सफलता प्राप्त हुई। इस अभियान के तहत टांडा के ग्राम ईटहिया देवहट निवासी शनि कुमार का मोबाइल, जो हाल ही में बारात में भाग लेने के दौरान गुम हो गया था, पुलिस की सक्रियता और मोबाइल रिकवरी सेल की मदद से बरामद कर लिया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण
शनि कुमार अपने ग्राम भरहां थाना कोतवाली टाण्डा के लिए बारात में जा रहे थे। इसी दौरान उनका रियलमी C53 मोबाइल फोन कहीं खो गया।
इस संबंध में शनि कुमार ने थाना स्थानीय में आवेदन दर्ज कर शिकायत की। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मोबाइल रिकवरी अभियान के तहत कार्रवाई शुरू की।

टांडा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि यह कार्रवाई मोबाइल रिकवरी अभियान के अनुपालन में की गई और अभियान के दौरान प्राप्त तकनीकी सहायता तथा स्थानीय पुलिस की तत्परता से यह सफलता मिली।
बरामद मोबाइल को तुरंत शनि कुमार से संपर्क कर सुरक्षित रूप से उन्हें सौंपा गया।इस दौरान शनि कुमार ने पुलिस और मोबाइल रिकवरी सेल की तत्परता की सराहना की।





