|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
*युवक लापता, परिजन परेशान*
लखनऊ।(आशा भारती नेटवर्क) निलेश गुप्ता पुत्र अनिल गुप्ता, उम्र लगभग 21 वर्ष दिनांक 25 अक्टूबर 2025 को दोपहर लगभग 2:00 बजे से कस्बा विक्रम नगर, थाना पारा, जिला लखनऊ स्थित आवास से लापता है।
नीलेश गुप्ता का परिवार ग्राम तरऊ का पूरा, पोस्ट मुंगर, जिला सुल्तानपुर का रहने वाला है।
गुमशुदा निलेश अपने चाचा आरक्षी विजय कुमार साहू जो जीआरपी चारबाग, लखनऊ मे आरक्षी के पद पर तैनात है और विक्रम नगर में निवास करते है, के घर पर रह कर पढ़ाई कर रहा था। परिजनों के अनुसार निलेश घर से बिना किसी सूचना के चला गया, जिसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल सका है।
गुमशुदा होने के समय उसने नीली चेकदार शर्ट, जीन्स और काले जूते पहने हुए थे। परिजनों द्वारा थाने में इसकी सूचना दी गई है।
परिवार ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को निलेश गुप्ता के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त हो, तो कृपया नीचे दिए गए मोबाइल नंबरों पर तत्काल संपर्क करें—
📞 99350 29769
📞 75051 26377
– आरक्षी विजय कुमार साहू
(वर्तमान नियुक्ति: जीआरपी चारबाग, लखनऊ)





