|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|

मध्य पदेश: एक तरफ बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, जया किशोरी के साथ ‘हिंदू सनातन एकता पदयात्रा’ निकाल रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश में उनके नाम पर बड़ा बवाल हो गया है।
एमपी के दतिया में धीरेंद्र शास्त्री का पुतला फूंकने को लेकर भीम आर्मी और हिंदू संगठन आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हुई, जिससे हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस झड़प में 3 लोग घायल हो गए हैं।
यह पूरा विवाद शनिवार शाम को इंदरगढ़ कस्बे में शुरू हुआ। बताया जाता है कि भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के लगभग 200 कार्यकर्ता, ग्वालियर संभागीय अध्यक्ष केशव यादव के नेतृत्व में, धीरेंद्र शास्त्री का पुतला दहन करने के लिए अंबेडकर पार्क से रैली निकाल रहे थे। जैसे ही उन्होंने ग्वालियर चौराहे के पास तय जगह से पहले पुतला फूंका, मौके पर मौजूद हिंदू संगठनों के 70 से 80 कार्यकर्ताओं ने विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी।
थाने से लौटते वक्त फिर भड़की हिंसा
हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भी जवाब में आजाद समाज पार्टी के नेता दामोदर यादव का पुतला जला दिया। पुलिस ने फौरन ऐक्शन लेते हुए शुरू में ही दोनों पक्षों को शांत करा दिया। हालांकि, तनाव कम नहीं हुआ। कुछ देर बाद भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता इंदरगढ़ थाने पहुंचे और धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग कर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि हिंदू संगठनों ने जातिगत गालियां दीं। बताया जाता है कि थाने से लौटते समय दोनों गुटों का फिर आमना-सामना हो गया और देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया। इसमें कई वाहनों को नुकसान पहुंचा।
दिल्ली से वृंदावन तक ‘एकता यात्रा’
यह बवाल ऐसे समय में हुआ है जब धीरेंद्र शास्त्री ‘हिंदू सनातन एकता पदयात्रा 2.0’ का नेतृत्व कर रहे हैं। यह यात्रा शुक्रवार को दिल्ली के इंद्रप्रस्थ से शुरू हुई और वृंदावन तक जाएगी। इस बार उनके साथ प्रसिद्ध कथावाचक जया किशोरी भी शामिल होंगी। जया किशोरी ने एक वीडियो जारी कर कहा, “मुझे खुशी है कि बागेश्वर वाले बाबा फिर से सनातन हिंदू जोड़ो यात्रा लेकर आ रहे हैं। मैं भी 7 से 16 नवंबर तक इस यात्रा में रहूंगी।” वहीं, दतिया में सनातन हिंदू संगठन के नगर अध्यक्ष शिरोमणि सिंह राठौर ने कहा कि वे संतों का पुतला नहीं जलाने देंगे। फिलहाल कस्बे में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात है।






