इस न्यूज को सुनें
|
मशहूर फिल्म अभिनेता सतीश कौशिक का निधन, अनुपम खेर ने दी जानकारी
मुंबई- प्रसिद्ध अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक का गुरुवार तड़के निधन हो गया। उनके शुरुआत से करीबी दोस्त रहे अनुपम खेर ने इसकी जानकारी दी है।
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम लग गया। उन्होंने आगे कहा कि सतीश के बिना जीवन पहले की तरह कभी नहीं रहेगी।
अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट कर कहा, “जानता हूँ मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है! पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूँगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! आपके बिना जीवन पहले जैसा नहीं रहेगा सतीश! ओम् शांति!”
सतीश कौशिक ने कल अपने दोस्तों के साथ जमकर होली खेली थी, कल रात उन्होंने अपना आखिरी ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्होंने जानकी कुटीर जूहू में होली खेली है। तस्वीरों में उनके साथ रिचा चड्ढा, अली फजल, जावेद अख्तर और महिमा चौधरी नजर आ रहे है , सतीश ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी थी , हंसती हुई इस फोटो के कुछ ही घंटे बाद सतीश का दुखद निधन हो गया।
सतीश कौशिक 66 साल के थे। 13 अप्रैल 1956 को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में पैदा हुए थे। शुरुआत उन्होंने मासूम फिल्म से की थी। उन्होंने रूप की रानी और चोरों का राजा समेत हम आपके दिल में रहते हैं, हमारा दिल आपके पास है ,मुझे कुछ कहना है, प्रेम, बधाई हो बधाई, तेरे नाम, क्योंकि, ढोल और कागज आदि फिल्मो का निर्देशन किया था।
उन्होंने मोहब्बत, जलवा, राम लखन, जमाई राजा, अंदाज, मिस्टर और मिसेज खिलाड़ी, साजन चले ससुराल, दीवाना मस्ताना, परदेसी बाबू ,बड़े मियां छोटे मियां, हसीना मान जाएगी, राजा जी, आ अब लौट चलें, हम आपके दिल में रहते हैं, चल मेरे भाई, हद कर दी आपने, दुल्हन हम ले जायेंगे, क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता, गॉड तुसी ग्रेट हो आदि फिल्मों में शानदार अभिनय किया था।