इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर। आलापुर तहसील क्षेत्र के समाजवादी पार्टी कार्यालय रामनगर में आयोजित नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर व जहांगीरगंज के मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव/पूर्व सांसद/विधायक आलापुर त्रिभुवन दत्त मौजूद रहे। आपको बता दें कि बैठक मे सपा विधायक त्रिभुवन दत्त मुख्य अतिथि ने उपस्थित कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि होली उत्सव के इस पर्व को प्रेम और शांति से मनाने की अपील करते हुए आप सभी खुशी मनाते हुए लोगों से खुशियां साझा करें होली पर्व पर एक दूसरे भाईचारे का पर्व है एक दूसरे को रंग और अबीर लगाकर गले मिलते हैं। वही कहा कि पूरा विश्वास है कि सपा कार्यकर्ताओं के बल पर आगामी चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी।
सपा कार्यकर्ता मेहनत और समर्पण भाव से कार्य करते हुए सपा पार्टी को शिखर पर पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। सपा मौजूदा विधायक ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब बूथ मजबूत होगा तभी चुनाव में जीत सुनिश्चित होगी इसलिए आगामी लोकसभा और नगर पालिका नगर पंचायत जहांगीरगंज व नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर के चुनाव में नवगठित कमेटियां बूथ को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। जिन लोगों की 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हो उन लोगों का मतदाता सूची में नाम बढ़ाने का काम सपा पार्टी के कार्यकर्ता लोग घर घर जाकर फार्म को सबमिट कर मतदाता सूची में नाम बढ़ाने काम करे कार्यक्रम के संचालन विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र यादव ने किया। इस मौके पर कार्यक्रम बैठक में सदस्य जिला पंचायत अजित यादव सपा नेता पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रमोद दत्त सुरेंद्र नाथ वर्मा पूर्व प्रधान मायाराम गौतम राहुल दत्त यशवर्धन अजय गौतम एडवोकेट कृष्णकुमार पाण्डेय संजय गौतम राजेंद्र प्रसाद दाढ़ी विनोद बांकेलाल राम आशीष गौतम रोशनलाल गौतम विरेन्द्र कुमार उर्फ नंगे तिवारी सहित बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।