इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर। जनपद में कुर्की व टाउन फीडर से जुड़े क्षेत्रों के करीब 38 किमी. के जर्जर तार बदले जाएंगे। साथ ही 75 बिजली के नए खंभे भी लगाए जाएंगे। इससे गर्मी में उपभोक्ताओं को जंहा सुचारू बिजली मिलेगी। वहीं तार टूटने और शार्ट सर्किट होने के कारण होने वाले अग्निकांड से भी राहत मिलेगी। बिजली विभाग ने इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। मंजूरी मिलने के बाद तार बदले जाने व खंभे लगाए जाने का काम प्रारंभ कर दिया जाएगा। इससे लगभग 50 हजार की आबादी को सीधा लाभ मिलेगा।
भीषण गर्मी में अक्सर देखा जाता है कि तार टूटने के कारण उपभोक्ताओं को सुचारु बिजली उपलब्ध नहीं हो पाती है। वहीं दूसरी तरफ शॉर्ट सर्किट होने से किसानों के फसलों को भारी नुकसान होता है। उपभोक्ताओं को सुचारू बिजली मिले और गर्मी के मौसम में होने वाले अग्निकांड को रोकने के लिए पावर कॉर्पोरेशन ने पहल की
है। 34 लाख रुपये की लागत से अकबरपुर विद्युत उपकेंद्र के कुर्की व टाउन फीडर से जुड़े क्षेत्रों के लगभग 38 किमी. में जर्जर तार बदलने व 75 बिजली के नए खंभे भी लगाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया है।
मंजूरी मिलने के बाद तार बदले जाने व खंभे लगाए जाने का काम प्रारंभ कर दिया जाएगा। इससे लगभग 50 हजार की आबादी को सीधा लाभ मिलेगा।उपभोक्ताओं को सुचारू बिजली मिले। इसके लिए पावर कॉर्पोरेशन लगातार ठोस कदम उठा रहा है। बीते दिनों ही ओवरलोडेड चल रहे ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाए जाने की स्वीकृति शासन ने प्रदान की थी। साथ ही नए बिजली उपकेंद्रों की स्थापना व ओवरलोडेड चल रहे उपकेंद्रों की क्षमता बढ़ाए जाने को भी मंजूरी प्रदान की गई थी।
जल्द शुरू कर दिया जाएगा काम अकबरपुर विद्युत उपकेंद्र के अधिशाषी अभियंता विद्युत अकबरपुर अनूप कुमार सिंह ने बताया कि 34 लाख रुपये की लागत से जर्जर तार बदले जाएंगे और साथ में जिन खंभों की दूरी ठीक है वहां नये खंभे लगाए जाएंगें।