इस न्यूज को सुनें
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
जलालपुर,अंबेडकर नगर: भाजपा कार्यालय पर कार्यक्रम आयोजित कर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को महामहिम राष्ट्रपति के अभिभाषण को पढ़कर सुनाते हुए जन जन तक पहुंचाने की अपील की गई। केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संजीव मिश्र ने की तथा संचालन कृष्ण गोपाल गुप्त ने किया।
मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक सुभाष राय ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया।और अभिभाषण को पढ़कर सुनाते हुए पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जानकारी दी। पूर्व विधायक ने अपने संबोधन में आजादी के अमृत काल का दौर, 2047 तक भारत को समृद्ध और शक्तिशाली बनाने का संकल्प के साथ-साथ भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं विभिन्न योजनाओं का उल्लेख किया।कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर तक योजनाओं,क्रियान्वयन और प्रगति की जानकारी पहुंचाने की अपील की।
इस मौके पर सुरेंद्र सोनी, योगेश उपाध्याय, मीसम रजा, मानिकचंद सोनी, देवेश मिश्र,संदीप अग्रहरी,प्रभाकर उपाध्याय, सुरेश गुप्त, बेचन पांडेय, गोलू जायसवाल, अरुण मिश्र,विकाश निषाद, अमित मद्धेशिया,राम बचन चौहान ,देवेंद्र मिश्र ,सुनील चौहान , दयाराम भास्कर,महेंद्र प्रताप चौहान, राकेश जायसवाल आदि मौजूद रहे।
नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र ने केंद्र तथा प्रदेश सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के संकल्प के साथ साथ चुनावी मोड में कार्यकर्ताओं के जुट जाने का संदेश दिया और आगामी सभी चुनाव में अभूतपूर्व सफलता हासिल करने के लिए अभी से जुट जाने की अपील की।