इस न्यूज को सुनें
|
अम्बेडकर नगर: विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के सहयोग से गोपी ग्रामीण विकास सेवा संस्थान बस्ती के तत्वावधान में डा. अशोक कुमार स्मारक पी. जी. कालेज अकबरपुर में 28 से 30 मार्च को जनपद स्तरीय विज्ञान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है । इस सम्बन्ध में जिला विद्यालय निरीक्षक अम्बेडकर नगर ने जनपद के सभी विद्यालयों को विज्ञान मेला में बच्चों की प्रतिभागिता के लिए निर्देश जारी किया है। विज्ञान मेला एवं प्रदर्शनी में प्रथम दिवस विज्ञान माडल, नुक्कड़ नाटक,निबन्ध, क्विज प्रतियोगिता द्वितीय दिवस पोस्टर प्रदर्शन, तत्काल भाषण प्रतियोगिता व तीसरे दिन आयोजन के सहयोगी शिक्षकों व बच्चों को पुरस्कार, प्रमाणपत्र, स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने साझा किया। तीन दिवसीय कार्यक्रम में बच्चों के लिए सेमिनार, औषधीय पौधों का प्रदर्शन, रहस्यों के पीछे विज्ञान व अन्य वैज्ञानिक गतिविधियां भी शामिल हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. तेज प्रकाश वर्मा सहित समस्त स्टाफ,अध्यक्ष आशुतोष कुमार, विज्ञान क्लब के समन्वयक निरंजन लाल, नीरज यादव, रविप्रकाश चौधरी, कुलदीप वर्मा आदि शिक्षकों ने विज्ञान मेला की तैयारी शुरू कर दिया है।