इस न्यूज को सुनें
|
(आशा भारती नेटवर्क)
अंबेडकर नगर: अकबरपुर में रमाबाई राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अकबरपुर अंबेडकर नगर में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का आज समापन दिवस रहा । समापन दिवस की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शेफ़ाली सिंह द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन द्वारा किया गया । सत्र के प्रारंभ में छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत तथा दहेज प्रथा पर आधारित एक नाटक प्रस्तुत किया गया । राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ भानु प्रताप राय द्वारा सात दिनों में हुई समस्त गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई । विभिन्न छात्राओं द्वारा इस शिविर के सभी अनुभवों को मंच के सम्मुख प्रस्तुत किया गया । छात्राओं ने बताया कि उन्होंने इस शिविर से जो कुछ भी क्या सीखा, गाँव में विभिन्न अभियानों के माध्यम से लोगों से मिलने के अनुभवों और उनसे मिली सीख से जो भी ज्ञान मिला उसे अपने जीवन में उतारने की कोशिश करेंगे । महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शेफ़ाली सिंह ने दोनों कार्यक्रम अधिकारियों को शिविर के कुशलतापूर्वक संचालन के लिए बधाई दी तथा शिविरार्थी छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए अपना आशीर्वाद प्रदान किया और कहा कि जो कुछ भी उन्होंने इस शिविर में सीखा उसे अपने जीवन में अपनाएं तथा देश सेवा के लिए सदैव तत्पर रहें । जिस प्रकार जाति धर्म से परे हटकर इस शिविर में भाईचारे की जिस भावना से उन्होंने सात दिन बिताए ऐसे ही पूरे जीवन व्यवहार करने की कोशिश करें । अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ सीमा यादव ने मुख्य अतिथि आदरणीय प्राचार्य एवं महाविद्यालय परिवार के समस्त प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को शिविर में सहयोग प्रदान करने के लिए धन्यवाद किया तथा शिविरार्थी छात्राओं को अपना आशीष प्रदान किया ।