इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर 31 मार्च 2023: जिलाधिकारी अंबेडकरनगर अविनाश सिंह द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में जनपद के समस्त तहसीलों का औचक निरीक्षण किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन द्वारा भीटी तहसील, अपर जिलाधिकारी सदानंद गुप्ता द्वारा आलापुर तहसील, अपर उपजिलाधिकारी मोहनलाल गुप्ता द्वारा जलालपुर तहसील एवं एआईजी स्टांप अविनाश पांडेय द्वारा टांडा तहसील का औचक निरीक्षण किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन के औचक निरीक्षण के दौरान तहसील भीटी में शिकायत पंजिका का जायजा लिया गया, मौके पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण हेतु तत्काल नायब तहसीलदार को निर्देशित किया गया। जनता दर्शन के दौरान प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की जांच की गई जिसमें फोन पर वार्ता कर शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता परखी गई, शिकायतकर्ता से संतोषजनक उत्तर प्राप्त हुआ और संतुष्टि जाहिर की गई। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में समस्त कर्मचारी ससमय उपस्थित होकर जन समस्याओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण करना सुनिश्चित करें।
इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी सदानंद गुप्ता द्वारा आलापुर तहसील के औचक निरीक्षण के समय 10:20 बजे उप जिलाधिकारी, आलापुर अपने चैम्बर से बाहर उपस्थित मिले। तत्पश्चात् तहसीलदार, आलापुर भी उपस्थित रहे। उप जिलाधिकारी कार्यालय में प्रार्थना पत्रों को पंजिका पर दिनांकवार एवं क्रमवार अंकन करते हुए सम्बन्धित को प्रेषण का अंकन किया गया है, किन्तु पंजिका पर निस्तारण के सम्बन्ध में उचित / यथोचित कार्यवाही का कोई उल्लेख / अंकन नहीं पाया गया। यही स्थिति तहसीलदार कार्यालय की भी रही। कौशलकान्त नायब तहसीलदार द्वारा तीन माह में केवल 07 प्रार्थना पत्र प्राप्त होना दर्शाया गया है, जबकि निस्तारण का कोई उल्लेख / अंकन नहीं किया गया है। राज कपूर नायब तहसीलदार द्वारा आवेदन पत्रों से सम्बन्धित कोई पंजिका नहीं बनायी गयी है। सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों से सम्बन्धित निस्तारण आख्या का समय से अंकन नहीं किया जाता है तथा सम्पूर्ण समाधान दिवस के अधिकांश प्रकरणों में गुणवत्तापरक निस्तारण की जांच किये जाने सम्बन्धी किसी तथ्य का कोई अंकन नहीं किया गया है वादों के निस्तारण के सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार आलापुर के समक्ष बार एसोएिशन आलापुर के पदाधिकारियों से वार्ता की गयी। बार एसोएिशन के पदाधिकारियों द्वारा वादों के निस्तारण में अपेक्षित सहयोग प्रदान किये जाने का आश्वासन दिया गया। सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के अन्तर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों का समयबद्ध रूप से निस्तारण नहीं किया गया है। सूचना का अधिकार अधिनियम से सम्बन्धित विगत वर्ष के कुछ प्रार्थना पत्र निस्तारण हेतु अवशेष पाये गये। तहसील कार्यालय एवं परिसर में अपेक्षित स्तर की साफ सफाई नहीं पायी गयी, अपितु तहसील परिसर में जगह-जगह गन्दगी पायी गयी। किसी भी शौचालय की अच्छी तरह से साफ सफाई नहीं करायी गयी है, जहाँ पर कोई महिला अथवा पुरुष वादकारी उसका उपयोग कर सके। तहसील कार्यालय एवं परिसर को साफ सुथरा रखने में नायब नाजिर की शिथिलता परिलक्षित हुई है, जिसको साफ सुथरा रखने हेतु तहसील आलापुर के नायब नाजिर को कड़े निर्देश दिये गये।
अपर उप जिला अधिकारी मोहनलाल गुप्ता द्वारा जलालपुर तहसील का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें सभी कर्मचारी मौके पर उपस्थित पाए गए। निरीक्षण में तहसील दिवस एवं अन्य दिवसों में प्राप्त शिकायत पंजिका का जायजा लिया गया। मौके पर शिकायतकर्ता से वार्ता भी की गई। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जनसमस्याओं के निस्तारण में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाए यदि लापरवाही पाई गई तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
एआईजी स्टांप अविनाश पांडेय द्वारा टांडा तहसील का जायजा लिया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी दीपक वर्मा, तहसीलदार आलोक रंजन , दोनों नायब तहसीलदार प्रदीप कुमार सिंह व श्री फकीरे दास सभा कक्ष में उपस्थित पाये गये और आम जनता की शिकायत सुन रहे थे। तहसील दिवस रजिस्टर का जायजा लिया गया जिसमें दिनांक 18.03.2023 को तहसील दिवस आयोजित हुआ था जिसमें 60 अधिकारियों की उपस्थिति दर्ज पाई गई । सम्पूर्ण समाधान दिवस में 31 प्रविष्टियां दर्ज किया गया था। इस दौरान उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को आम जनमानस के शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया।