इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अम्बेडकर नगर: बहुजन समाज पार्टी ने नगर पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दिया। आलापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में स्थित नवसृजित नगर पंचायत क्षेत्र जहांगीरगंज में बसपा ने गरीब तबके की महिला सुनीता के नाम पर मुहर लगाई है। सुनीता पत्नी स्वर्गीय अमरजीत को बसपा के कद्दावर नेता सुनील कुमार मौर्या का बेहद करीबी माना जाता है।वही अकबरपुर नगर पालिका परिषद सीट पर बसपा ने श्रावस्ती के सांसद राम शिरोमणि वर्मा के भाई सुरेश वर्मा को उम्मीदवार बनाया है। राजेसुल्तानपुर नगर पंचायत सीट पर बसपा नें अपनें पुराने चेहरे को नजरअंदाज कर कमलेश को प्रत्याशी बनाया है। उक्त संबंध की जानकारी देते हुए बसपा जिलाध्यक्ष सुनील सावंत ने कहा कि नगर पंचायत चुनाव में बसपा जिले की सभी सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी।