इस न्यूज को सुनें
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकरनगर। जनपद मुख्यालय पर स्थित न्यू सर्किट हाउस में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हैं। घटना स्थल पर कोतवाली पुलिस मौजूद हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद मुख्यालय पर स्थित बसखारी रोड न्यू सर्किट हाउस में कार्यरत 25 वर्षीय सफाई कर्मी रवि श्यामलाल निवासी ग्राम बसोहडी पोस्ट कुर्की बाजार तहसील अकबरपुर जनपद अंबेडकरनगर का बताया जा रहा हैं।
आपको बता दें कि न्यू सर्किट हाउस में रवि संविदा कर्मी था। जो अपने गले में रस्सी से फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया है। न्यू सर्किट हाउस के कर्मचारियों ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी सुचना पर पहुंची अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ कर शव को नीचे उतरवाया तथा घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। युवक ने आत्महत्या किस कारण से की है पुलिस जांच में जुट गई है।