इस न्यूज को सुनें
|
जुलूस में शामिल किशोर की मौत के बाद शोक सभा आयोजित
सुलतानपुर। (आशा भारती नेटवर्क) थाना क्षेत्र कूरेभार के अंतर्गत विगत 14 अप्रैल भारत रत्न बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के 132 वीं जयंती पर सैकड़ो अम्बेडकर के अनुयाइयों के नेतृत्व में दर्जनों। जुलूस व झांकियां गाजे बाजे के साथ कूरेभार कस्बे में भ्रमण कर रही थी। इसी बीच एक करीब (14) वर्षीय बालक अचानक डीजे से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल बालक को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान बालक की मौत हो गयी। जिससे देखते ही देखते खुशियां मातम में बदल गयी।घटना के बाद रविवार को मृतक के पैतृक गांव में शोक सभा आयोजित कर मृतक को श्रद्धांजलि देते हुए परिवारीजनों को आर्थिक सहायता दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना उस समय घटित हुई जब दर्जनों झाकियाँ गाजे बाजे के साथ कूरेभार क्षेत्र में भ्रमण शील थी। इस दौरान एक डीजे के साथ धनपतगंज थाना क्षेत्र में स्थित टीकर गांव निवासी (14) वर्षीय बालक अमरीश कुमार पुत्र राम सहाय डीजे पर चढ़ते समय पैर फिसलने के कारण सड़क पर जा गिरा और ट्रैक्टर ट्राली ऊपर से गुजर गई। जिसर अमरीश गम्भीर रूप से घायल हो गया। वही मौके पर मौजूद लोगों ने आनन फानन में घायल अमरीश को लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल अमरीश ने दम तोड़ दिया। उधर बालक अमरीश की मौत होने की खबर सुनते ही पीड़ित परिवारीजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि, अपने भाई व बहनों में सबसे छोटा था। बालक अमरीश की मृत्यु से आहत माता सुनीता- पिता रामसहाय भाई अंकित, बहन अर्पिता, व रूपा का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
इस घटना के उपरांत मृतक अमरीश के घर पर एक श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन कर आंशिक आर्थिक सहायता पीड़ित परिवार को उपलब्ध कराई गयी। श्रद्धाजंलि सभा मे बौद्धाचार्य राम जगत राव, बौद्धाचार्य गंगाराम, बौद्धाचार्य/निदूरा ग्राम प्रधान ओम प्रकाश, राजाराम त्यागी, शिक्षक मंजीत कुमार, सुनील कुमार, सुबरन लाल, व बृजेश, श्यामू, मास्टर शिवलाल, रामजियावन, प्रेम शंकर, सुरजीत कुमार, बुद्धि सागर, संदीप कुमार, राम बहाल, राम बालक, शिशिर, श्रीनाथ निषाद, रामचेत, राम निरंजन, शैलेन्द्र, भीम, डॉ रामलाल, इंजीनियर शिव लाल, सियाराम, शनि बौद्ध,सहित अम्बेडकर जन्मोत्सव समिति कूरेभार/धनपतगंज के सैकड़ो गणमान्य लोग मौजूद रहे।