इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
नगर निकाय चुनाव में प्रथम दिन अध्यक्ष पद के 92 व सभासद के लिए 469 नामांकन पत्र बिके
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर: नगर निकाय के सामान्य निर्वाचन के लिए सोमवार से शुरू हुई नामांकन पत्रों की बिक्री के क्रम में अध्यक्ष पद के लिए जिलेभर की नगरपालिका परिषदों और नगर पंचायतों से कुल 92 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे जबकि सभासद पद के लिए 469 लोगों ने नामांकन पत्र लिया। इसी के साथ अंबेडकरनगर जनपद में चुनाव की गहमागहमी बढ़ गई।
प्राप्त समाचार के अनुसार अध्यक्ष पद हेतु नगर पालिका अकबरपुर में 20, नगर पालिका टांडा में 15, नगर पालिका जलालपुर में 5, नगर पंचायत किछौछा में 9, नगर पंचायत इल्तिफातगंज में 9, नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर में 10, नगर पंचायत जहांगीरगंज में 24 लोगों ने पर्चे खरीदे हैं।
आपको बता दें कि सभासद पद हेतु नगर पालिका अकबरपुर में 158, नगर पालिका टांडा में 96, नगर पालिका जलालपुर में 18, नगर पंचायत की किछौछा में 41, नगर पंचायत इल्तिफात गंज में 23, नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर में 49 तथा नगर पंचायत जहांगीरगंज में 83 नामांकन पत्र बिके। जहांगीरगंज में सभासद पद के लिए एक प्रत्याशी ने नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया।