इस न्यूज को सुनें
|
(विकास कुमार निषाद)
अंबेडकर नगर: नगर निकाय चुनाव के मतदान का दिन नजदीक आने के साथ साथ सभासद प्रत्याशियों ने जनसंपर्क तेज कर दिया है।
जलालपुर नगर पालिका परिषद जाफराबाद पश्चिमी दक्षिणी वार्ड नंबर 24 से निर्दलीय प्रत्याशी आनंद उर्फ सोनू जायसवाल ने लोगों से जनसंपर्क कर आम चुनाव चिन्ह के लिए वोट मांगा,जनसंपर्क करते हुए उन्होंने ने कहा कि वार्ड का चहुंमुखी विकास करना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। वार्ड की जनता की सेवा से ही विकास की मुख्यधारा से जुड़ा जा सकता है। वार्ड में साफ सफाई और पानी की निकासी के लिए इंतजाम किए जाएंगे। वार्ड के लोगों के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। वहीं वार्ड में लोगों के बीच आनंद जायसवाल की मिलन सार कार्यशैली चर्चा का विषय बना हुआ है। श्री जायसवाल के समर्थकों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।