इस न्यूज को सुनें
|
पीड़िता की तहरीर पर भीटी पुलिस ने 6 महिलाओं समेत 16 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर किया दर्ज किया,
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
भीटी अंबेडकर नगर: भीटी थाना क्षेत्र के चर्चित ग्राम मदारभारी में सरकारी शौचालय और सरिया गिराने और उसमें रखा हुआ समस्त सामान उठा ले जाने के मामले में भीटी थाने में 6 महिलाओं सहित 16 लोगों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भीटी थाना क्षेत्र के ग्राम मदार भारी के पुरवा खमपुर में फुल पता पत्नी सुरेंद्र निषाद ने थाना भीटी में दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है गांव के निवासी त्रिवेणी शंकर हौशिला काशीराम, अनिल कुमार, रेनू, यशोदा, बड़े लाल, रेखा, भिमल रेखा संतोषा बद्री यादव रामू अर्जुन पवन और विद्या पत्नी पवन कुमार एक राय होकर वादिनी की सरकारी पैसे से बनी लैट्रिंग और उसकी सरिया को ढहा दिया और उसमें से सारा सामान उठा ले गए और उस पर बाउंड्री बनाकर उस पर कब्जा कर लिया पीड़िता ने पुलिस को बार-बार प्रार्थना पत्र देती रही लेकिन इस मामले में उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई यह घटना 112 नंबर के पुलिस वालों ने मिलीभगत करके उपरोक्त जमीन को कब्जा करवा दिया था लेकिन किसान यूनियन के हस्तक्षेप के बाद इस मामले में 16 लोगों के विरुद्ध अपराध संख्या 93 धारा 147 323 504 427 आईपीसी का मुकदमा दर्ज किया गया है घटना की विवेचना एसआई हरकेश बहादुर यादव को सौंपी गई है।
भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता बादी के जिला अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया है कि यदि इस मामले में अति शीघ्र कड़ी कार्यवाही करके उपरोक्त लोगों के द्वारा उठाकर ले जाया गया समस्त सामान वापस नहीं कराया गया तो किसान यूनियन जिला अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगी