इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर: जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा हवाई पट्टी, लोहिया भवन के सामने नवनिर्मित व्यायाम पार्क का भौतिक निरीक्षण किया गया।जिलाधिकारी के सराहनीय प्रयास से जनपद अंबेडकरनगर में लोहिया भवन के सामने जनपद वासियों के व्यायाम , बच्चों के खेल कूद एवं कार्यों हेतु पर्यावरण के अनुकूल पार्क का निर्माण कराया जा रहा है।जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में ऐसे पर्यावरण के अनुकूल पार्कों के निर्माण से जनपद वासियों को बेहद स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।जनपद वासियों को ऐसे पार्क व्यायाम एवं बच्चों के खेल कूद के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। शासन की मंशा है कि प्रत्येक व्यक्ति स्वास्थ्य रहे इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन व्यायाम करना अति आवश्यक है।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को पार्क के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए ,उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए इन कार्यों में लापरवाही न बरती जाए। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी तथा जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी मौके पर उपस्थित रहे।