इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर: (आशा भारती नेटवर्क) उप संभागीय परिवहन अधिकारी विष्णु दत्त मिश्रा द्वारा जनपद अंबेडकर नगर में विभिन्न स्थानों पर वाहनों की चेकिंग की गई। प्रवर्तन कार्यवाई करते हुए 4 ओवर लोड वाहनों को निरुद्ध किया गया और कुल 22 वाहनों का विभिन्न अभियोग में चालान किया गया।इसी प्रकार पूर्व में कल दिनांक 2 मई 2023 को प्राइवेट स्लीपर बस जिसका 1 अप्रैल 2021 से टैक्स बकाया था और अगस्त 2022 से फिटनेस नहीं हुआ था उसे रोडवेज बस स्टेशन में बंद किया गया। इसी प्रकार 2 ओवरलोड ट्रक एवं दो गाड़ी जिनका फिटनेस नहीं हुआ था उन्हें भी प्रवर्तन कार्यवाही की गई और 25 गाड़ियों का चालान किया गया था। उप संभागीय परिवहन अधिकारी बीडी मिश्रा के इस छापामार कार्यवाही से गाड़ी चालकों में हड़कंप मचा हुआ है l