इस न्यूज को सुनें
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर: जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में दिनांक 14 मई 2023 को सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा० ) परीक्षा -2023 के सम्बंध में बैठक आयोजित किया गया। अवगत कराना है कि जनपद के निर्धारित 18 केन्द्रों पर दो पालियों में प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 09.30 से 11.30 बजे एवं द्वितीय पाली की परीक्षा अपरान्ह 02.30 बजे 04.30 बजे तक आयोजित होना निर्धारित है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि माननीय आयोग की यह परीक्षा अत्यंत ही संवेदनशील है, परीक्षा को निर्विघ्न रूप से सकुशल पूरी शुचिता / पवित्रता / विधि-व्यवस्था में संचालित किये जाने के प्रति शासन एवं आयोग की प्रतिबद्धता के मद्देनजर परीक्षा को निर्धारित प्रक्रियानुसार सम्पन्न कराने हेतु प्रत्येक स्तर पर सतर्कता, सजगता, आत्मानुशासन एवं समय पालन की आवश्यकता है। परीक्षा में लगाए गए सभी जनपद स्तरीय अधिकारी पूरी तरह सक्रिय होकर परीक्षा सकुशल, निष्पक्षता एवं शुचितापूर्ण संपन्न कराएं।बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 14 मई 2023 को आयोजित होने वाली सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा०) परीक्षा- 2023 के निर्धारित परीक्षा केन्द्रो पर अधिकारियों की स्टैटिक मजिस्ट्रेट के रूप में ड्यूटी / तैनाती की गई है।तैनात किये गये स्टैटिक मजिस्ट्रेट को आदेशित किया जाता है, कि वे परीक्षा तिथि से एक-दो दिन पूर्व अपने-अपने परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण करते हुए, परीक्षा केन्द्र के केन्द्रव्यवस्थापक से सम्पर्क / समन्वय स्थापित कर केन्द्र की समस्त कार्य-प्रणाली / गतिविधियों से भली-भांति अवगत हो लें एवं परीक्षा संदर्भित समस्त निर्देशों का परीक्षा केन्द्र पर अनुपालन कराकर सभी व्यवस्थाओं का सुदृढ़ करायें तथा अपने नेतृत्व में परीक्षा को निर्धारित प्रक्रियानुसार सकुशल आयोजित / सम्पादित कर दायित्वों का समुचित निर्वहन सुनिश्चित करें। यदि परीक्षा केन्द्र पर किसी प्रकार की कोई समस्या / अप्रिय स्थिति दिखाई पड़ती है तो उसकी सूचना तत्काल मुझे एवं नामित नोडल अधिकारी, जिला विकास अधिकारी अम्बेडकरनगर को समय रहते दें। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा के सकुशल संचालन / आयोजन के प्रति स्टैटिक मजिस्ट्रेट का दायित्व निर्धारित रहेगा। साथ ही साथ यह भी निर्देश दिया गया कि समस्त परीक्षा केंद्र के आस- पास कोई भी कंप्यूटर की दुकान, मोबाइल की दुकान तथा फोटो स्टेट की दुकान नहीं खुलेगी। कृपया सभी परीक्षार्थी प्रवेश पत्र पर दिए गए निर्देश को अवश्य पढ़ लें तथा उसका पालन करें।सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों से कोविड-19 का पालन अवश्य कराया जाए। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय, जिला विकास अधिकारी बिरेंद्र सिंह, आयोग से नामित पर्यवेक्षक, जिला विद्यालय निरीक्षक, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट ,जिला सूचना अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहें।