इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर 18 मई 2023। तहसील आलापुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत निकसपुर स्थिति तरेम गांव में जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में किसान चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें प्रगति शील किसान संतोष सिंह ने सीप से मोती उत्पादन के बारे में आपरेशन कर दिखाया एवं विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि जनपद के प्रत्येक किसान की आय दोगुनी हो जिससे उनके बच्चों की पढ़ाई लिखाई एवं बेटियों की शादी आसानी से हो सके।
किसानों को पारंपरिक खेती को छोड़कर व्यावसायिक एवं वैज्ञानिक खेती की ओर ध्यान देना चाहिए। साथ ही मुर्गी पालन को बढ़ावा देने के लिए भी बल दिया गया। इसमे सीप से मोती उत्पादन करना एक अच्छा विकल्प है इसमें ज्यादा जगह की आवश्यकता नहीं होती लेकिन आमदनी बहुत अधिक होती है।सीप उत्पादन के साथ-साथ मछली पालन भी किया जा सकता है।उन्होने समुह की महिलाओं से कहा कि आप इस अवसर का लाभ उठाए और हमसे जो मदद चाहिए वह आपको मुहैय्या करायी जाएगी।
इस दौरान मौके पर डी सी एनआरएलएम आर बी यादव, वैज्ञानिक रामजीत, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी,खंण्ड विकास अधिकारी अनिल कुशवाहा,थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जेपी सिंह, किसान विवेक सिंह, शशिकांत मिश्र, भवरनाथ विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में किसान एवं समूह की महिलाए उपस्थित रहे।